lasika rudhir ke dash ke saman h lakin yah dash aur ismedash alap matra me h
Answers
Answer:
MAKE me BRAINLIEST ANSWER please
Explanation:
खून शरीर के सभी हिस्सों में मौजूद होता है। यह शरीर की करोड़ों कोशिकाओं तक खाना और द्रव पहुँचाता है। यह फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर सभी ऊतकों तक पहुँचाता है। इसी तरह यह सभी ऊतकों से कार्बनडाईऑक्साइड उठाकर फेफड़ों तक पहुँचाता है। ऊतकों से अनचाहे पदार्थ को लिवर, गुर्दों, त्वचा और ऑँतोतक तक पहुँचाता है जहॉं से यह शरीर के बाहर फेका जाता है। खून में ग्लोब्यूलिन प्रोटीन और सफेद रक्त कोशिकाएं भी होती हैं जो शरीर की बीमारी आदि से सुरक्षा करती हैं। खून से चोट ठीक होने में भी मदद मिलती है। जब चोटसे खून बहे तो खून की नलियों को बंद करके खून को रोकने का काम भी यह खुद ही करता है। सब तरफ संचरण के कारण खून शरीर का तापमान बनाए रखने का काम भी करता है। पर इसके संचरणसे कीटाणु और कैंसर की कोशिकाएं भी एक जगह से दूसरी जगह पर पहुँचती हैं।
blood
रक्तदान में ३५० सीसी खून निकाला जाता है
खून पूरे शरीर में नलियों में घूमता है। इन नलियों को धमनियॉं और शिराएं कहते हैं। धमनियॉं शुद्ध किया हुआ खून दिल से ले कर सब तरफ पहुँचाती हैं। शिराएं सब ओर से उपयोग किया गया (प्रयुक्त) खून इकट्ठा करती हैं। खून इसी इक्षत परिसंचरण तंत्र में ही घूमता है। परन्तु छिद्रित (कोशिका नलियॉ) होती हैं जिससे सफेद रक्त कोशिकाएं और द्रव अंदर बाहर जा सकता है। द्रव से लसिका बनती है, जो लसिका तंत्र द्वारा फिर संचरण में आ जाता है। लसिका मे कुछ पोषक तत्त्व और कुछ सफेद रक्त कोशिकाएं होती है। जब भी शरीर में चोट लगती है हमें वहॉं कुछ शोथ (सूजन) सा दिखाई देता है।
Answer:
खून शरीर के सभी हिस्सों में मौजूद होता है। यह शरीर की करोड़ों कोशिकाओं तक खाना और द्रव पहुँचाता है। यह फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर सभी ऊतकों तक पहुँचाता है। इसी तरह यह सभी ऊतकों से कार्बनडाईऑक्साइड उठाकर फेफड़ों तक पहुँचाता है। ऊतकों से अनचाहे पदार्थ को लिवर, गुर्दों, त्वचा और ऑँतोतक तक पहुँचाता है जहॉं से यह शरीर के बाहर फेका जाता है। खून में ग्लोब्यूलिन प्रोटीन और सफेद रक्त कोशिकाएं भी होती हैं जो शरीर की बीमारी आदि से सुरक्षा करती हैं। खून से चोट ठीक होने में भी मदद मिलती है। जब चोटसे खून बहे तो खून की नलियों को बंद करके खून को रोकने का काम भी यह खुद ही करता है। सब तरफ संचरण के कारण खून शरीर का तापमान बनाए रखने का काम भी करता है। पर इसके संचरणसे कीटाणु और कैंसर की कोशिकाएं भी एक जगह से दूसरी जगह पर पहुँचती हैं।