Hindi, asked by sunilsahu7761, 4 months ago

Lata Mangeshkar AVN Noor Jahan Ke Swaron Mein Maulik Antar kya hai likhiye

Answers

Answered by shishir303
5

¿ लता मंगेशकर एवं नूरजहां के स्वरों में मौलिक अंतर क्या है ?

✎... लता मंगेशकर एवं नूरजहाँ के शोरूम में मौलिक अंतर यह था कि जहाँ लता मंगेशकर के स्वरों में कोमलता और मधुरता थी, वहीं नूरजहां के गानों में स्वरों में मादकता थी।

लता मंगेशकर के गानों में एक नादमय उच्चार होता था। उनके गीतों के बीच के दो शब्दों का अंतर सुरों के आलाप द्वारा सुंदर तरीके से भरा जाता भरा जा सकता था, जबकि नूरजहां के गायन में मादक उत्तान दिखता था, लेकिन उनके स्वर आम लोगों को नही जोड़ पाते थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions