Hindi, asked by deepikatiwari7765, 1 year ago

Lata Mangeshkar prasidh gayika hai pad Parichay

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

लता मंगेशकर एक भारतीय पार्श्व गायिका और संगीत निर्देशक हैं। वह भारत में सबसे प्रसिद्ध और सबसे प्रतिष्ठित पार्श्व गायकों में से एक है।

Answered by bhatiamona
13

प्रश्न में दिये गये वाक्य के पदों का परिचय इस प्रकार होगा...

लता मंगेशकर एक प्रसिद्ध पार्श्वगायिका है।

लता मंगेशकर = संज्ञा (व्यक्तिवाचक संज्ञा), स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘लता मंगेशकर’ है। क्रिया की कर्ता है

एक = विशेषण (संख्यावाचक)

प्रसिद्ध = विशेषण (गुणवाचक ), एकवचन, पुल्लिंग, ’पार्श्वगायिका‘ विशेष्य

पार्श्वगायिका = संज्ञा (जातिवाचक ), एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक, ’है ‘ क्रिया का कर्म

है = क्रिया (अकर्मक )  एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमानकाल, कर्तृ वाच्य , क्रिया का कर्ता ‘लता मंगेशकर’

Explanation:

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

संज्ञा का पद-परिचय

सर्वनाम का पद परिचय

लिंग के भेद

क्रिया का पद-परिचय

क्रिया-विशेषण का पद परिचय

विशेषण का पद-परिचय

कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध

संबंधबोधक

समुच्यबोधक

विस्मयबोधक

Similar questions