Hindi, asked by jay850600, 1 year ago

latter to blood donation camp in hindi

Answers

Answered by Anonymous
5
Here is your answer mate ....

Write your name on the Place where name is written , this is a example :)


I hope it helped you .


Attachments:

jay850600: thank for help
Answered by bhatiamona
4

ब्लड डोनेशन कैंप के लिए लेटर  

सेवा में,

श्रीमान संचालक महोदय,

ब्लड डोनेशन कैंप

श्रीमान महोदय..

पिछले कुछ दिनों से आपने हमारी कालोनी निरंजन विहार में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया हुआ है, जिसमें सब लोग आकर अपना रक्तदान कर रहे हैं। हम भी इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहते हैं। हमारी गली के 10 परिवारों ने सामूहिक रक्तदान करने का निर्णय लिया है। हर परिवार में कम से कम तीन सदस्य रक्तदान करेंगे। हम लोग कुल मिलाकर 50 से लगभग संख्या में हैं। इसके लिए हम आपसे अनुरोध करते हैं, कि आप परसों रविवार के अपने कैम्प में पर्याप्त प्रबंध करके ताकि हम सब लोग बिना की असुविधा के रक्तदान करने आ सके। आपेस अनुरोध है कि आप नियमित रूप से हर महीने हमारे कॉलोनी में रक्तदान का शिविर लगाया करें ताकि हम लोग नियमित रूप से रक्तदान कर उस पुण्य कार्य को हमेशा जारी रख सकें।

धन्यवाद,

निरंजन विहार के समस्त निवासी|

Similar questions