Lavan Setu kya hai iska upyog kya hai
Answers
लवण सेतु एक प्रकार की यू (U) आकार की नली होती है, जिसमें या तो निष्क्रिय इलेक्ट्रोलाइट का सांद्र विलयन जैसे कि KCl, KNO₃, K₂SO₄ आदि भरा होता है, या इलेक्ट्रोलाइट का अगर-अगर जेल भरा होता है। इस यू आकार की नली के दोनों सिरों पर कोटन का प्लग लगा रहता है तथा इस नली के दोनों सिरों को अलग-अलग पात्र में रखा जाता है। उन पात्रों में अलग-अलग तरह के विलियन होते हैं। अगर एक में जिंक है तो दूसरे में कॉपर हो सकता है।
लवण सेतु अर्ध सेलो् में विद्युत अपघट्य उदासीनता को बनाए रखता है, जब दोनों इलेक्ट्रोड के मध्य इलेक्ट्रॉन त्यागने या ग्रहण करने की गति से जो आवेश उत्पन्न होता है उसे लवण सेतु उदासीन का देता है।
लवण सेतु अलग-अलग विलियनों को आपस में जोड़कर आंतरिक सेल के परिपथ को पूर्ण करता है अर्थात दोनों बिलियनों को मिलाएं बगैर लवण सेतु सहायता से आयनों की गति संभव हो पाती है।
Explanation:
Laavan Setu kya hai Iske do upyog likhe