लडके और लड़की के समाज मे समानधकारी हेना चाहिए या नही अपने विचार प्रकट करे
please give me paragraph on it
Answers
Answer:
आज के परिदृश्य में यह जरूरी है कि समाज में स्त्री और पुरुष को शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हों, क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही लड़का-लड़की के भेदभाव से समाज को मुक्त किया जा सकता है। समाज के समुचित विकास के लिए स्त्रियों के सहयोग की भी उतनी ही आवश्यकता है जितनी पुरुष के योगदान की। दूसरा स्त्रियों को भी समाज में अपनी प्रतिष्ठा और महत्व सिद्ध करने के लिए शिक्षित होकर आत्मनिर्भर और साहसी बनना होगा, ताकि वह स्वयं ही जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान करने में सक्षम हों और दूसरों पर आश्रित न रहे। आज मिडिया कि भी जिम्मेदारी है कि वह समाज में स्त्रियों के सम्मान और अधिकार के लिए आवाज उठाए न कि स्त्रियों पर हो रहे अत्याचारों का प्रचार-प्रसार करके लोगों में भय और आतंक का वातावरण बनाए। जिससे माता-पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा के प्रति सावधानी के नाम पर उन्हें बंधनों में कैद करना शुरू कर दें। समाज के प्रत्येक वर्ग को स्त्रियों के मान-सम्मान और अधिकारों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए, ताकि समाज में एकता और प्रेम का संदेश दे सकें।
______ (आपका नाम)
Explanation:
pls mark me as brainliest