Hindi, asked by bramhachary6478, 9 months ago

leave letter for teacher in hindi​

Answers

Answered by vishvajeetnigade1
1

1हिन्दी इण्टर कॉलेज फैजाबाद ( उ. प्र. )

दिनांक – 08/09/2018

विषय – अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 05/09/2018 से 07/09/2018 तक स्कूल उपस्थित नही हो सका।अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – आशीष वर्माकक्षा – 10 A

रोल नंबर – 1234

Answered by Anonymous
6

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : छुट्टी के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवी कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मुझे कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए । दिनांक 6/01/2020 - 9/01/2020 तक । मैं इन दिनों में कहीं घूमने जा रहा हूं । इसलिए मुझे अवकाश की जरूरत है । कृपया मुझे अवकाश देने की कृपा कीजिए । मैं इसके लिए आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र

नकुल गर्ग

वर्ग : ०९

क्रमांक : ०२

खंड : ( अ )

दिनांक : 05/01/2020

Similar questions