Hindi, asked by swamy200477, 3 months ago

leave letter in hindi about transfer of father

Answers

Answered by rehannaved796
0

Answer:

अपना नाम लिखो

‌‌ ‌। आपका पता

पत्र का विषय - पिताजी का ट्रांसफर के बारे में

प्रिय राहुल,

राहुल तुम्हारा पत्र मिला, तुम्हारी बहन की तबीयत खराब थी। उसके लिए प्रार्थना करना। अब उसकी तबीयत कैसी है। मेरे पिताजी का ट्रांसफर होने वाला है। मैं दूसरे शहर जा रहा हूं। पिताजी ने दूसरे शहर में एक मकान खरीदा है। मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी। पिताजी का ट्रांसफर पुणे में हुआ है। मैं वहां अपनी मावशी के साथ रहूंगा। घर पर सब लोग कैसे हैं? तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना और नन्ही बहन को ढेर सारा प्यार।

धन्यवाद

तुम्हारा दोस्त

‌। आपका नाम

Explanation:

पहले अपना नाम लिखना फिर पता। पत्र लिखने का विषय और अपने मित्र के भेजे हुए पत्र का जवाब। ट्रांसफर होने की वजह और जानकारी। चाहो तो पत्रों को बढ़ा लेना। सब की तबीयत के बारे में पूछना। सबको प्यार और प्रणाम कहना। धन्यवाद कहना। तुम्हारा दोस्त या फिर तुम्हारा मित्र यह लिखकर दूसरी रेखा पर अपना नाम लिखना

Similar questions