lekh sudharne ke liye mitra ko patra
Answers
Answered by
1
Answer:
प्रिय साहिल ,
आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक हो गए मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं , कि हाल ही में हमारे परीक्षा आरंभ होने वाले हैं ।
जिसमें पहले दिन हिंदी का परीक्षा है ।
अतः मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि तुम्हारा राइटिंग हिंदी में बहुत खराब है, जिसके कारण फुल सर तुम्हें हर बार 5 - 6 नंबरों से फैल कर देते हैं , और तुम हिंदी में कम नंबर ला पाते हो । इसका यही कारण है कि तुम्हारा हिंदी का राइटिंग सही नहीं है ।
मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हिंदी के परीक्षा में अभी 4 दिन बाकी हैं , इतने दिन में तुम बहुत सारे हिंदी लेखन लिखकर अपने हिंदी राइटिंग को सुधार सकते हो , और खूबसूरत बना सकते हो।
शेष बातें कल विद्यालय में मिलने पर ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत
Explanation:
Similar questions