Hindi, asked by radhikachauhan3004, 2 months ago

lekhak aur uske mitra kitne baje ki bus pakadna chahte the aur kyun? from ch-3 bus ki yatra class 8 NCERT ​

Answers

Answered by joshiajay99aa
14

प्रश्न-1 लेखक को क्या देखकर लगा कि बस इसमें गोता लगाएगी?

उत्तर - झील

प्रश्न-2 लेखक ने बस को कैसी अवस्था में बताया?

उत्तर – वृद्धावस्था

प्रश्न-3 लेखक और उसके मित्र कुल कितने सदस्य थे, जिन्हें बस की यात्रा करनी थी?

उत्तर - पाँच

प्रश्न-4 पाठ 'बस की यात्रा' के लेखक कौन हैं?

उत्तर – पाठ 'बस की यात्रा' के लेखक हरिशंकर परसाई जी हैं।

प्रश्न-5 शब्दों के अर्थ बताइए - रंक , निमित्त

उत्तर - रंक - गरीब, निमित्त - कारण, साधन, लक्ष्य

प्रश्न-6 पहली बार बस किस कारण रुकी?

उत्तर - पेट्रोल की टंकी में छेद होने के कारण पहली बार बस रुकी।

प्रश्न-7 कंपनी के हिस्सेदार ने बस के लिए क्या कहा?

उत्तर - कंपनी के हिस्सेदार ने बस के लिए कहा - बस तो फर्स्ट क्लास है जी !

Answered by HrishikeshSangha
0

ये प्रश्न बस की यात्रा नामक कहानी से ली गयी है।

  • लेखक और उनके मित्रों ने मिलकर सोचा की वे ४ बजे की बस ले लें ताकि वे सुबह तक घर पहुंच जाये। पन्ना से बस सतना के लिए घंटे भर बाद मिलती जो जबलपुर की ट्रैन को मिला देती है। वे सुबह घर जल्दी पहुंच पाए इसलिए उन्होंने इस बस को लेने का निश्चय किआ था।
  • उनमे से दो को सुबह काम पर हाज़िर होना था इसलिए ये ही रास्ता अपनाना सही होता। वे काम को नहीं चोर सकते थे इसलिए उन्होंने ये ही रास्ते पर जाने का फैसला किए।वहां के लोगों ने पर शाम की बस लेने को इंकार कर रहे थे।

#SPJ2

Similar questions