lekhak ke anusar Ishwar Mein Aastha rakhne wale logon ka aacharan Achcha Kyon Hota Hai Dharm Ke Aad paath ke aadhar par spast kigeye
Answers
¿ लेखक के अनुसार ईश्वर में आस्था रखने वाले लोगों का आचरण अच्छा क्यों होता है। ‘धर्म की आड़’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
✎... लेखक के अनुसार ईश्वर में आस्था रखने वाले लोगों का आचरण इसलिए अच्छा होता है. क्योंकि धर्म का संबंध मन और ईमान से होता है। जो ईश्वर में आस्था रखते हैं, उनका मन अशुद्ध विचारों से ग्रस्त नहीं होता वह अपने जीवन को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। वह दूसरों का बुरा नहीं करते और सदैव सबकी भलाई की कामना करते हैं। ईश्वर में सच्ची आस्था रखने वाले व्यक्ति कभी किसी से घृणा नहीं करते और सब के साथ प्रेम एवं सद्भाव से रहते हैं।
लेखक के अनुसार ऐसे लोग जो ईश्वर में आस्था नहीं रखते, लेकिन उनका आचरण अच्छा है ,वह सब की भलाई चाहते हैं। परोपकार के कार्य करते हैं तो ऐसे व्यक्ति भी किसी धार्मिक व्यक्ति से कम नहीं है। धर्म का अर्थ केवल ईश्वर में आस्था रखना ही नहीं बल्कि ईश्वर में आस्था रखते हुए सदाचरण का पालन करना भी धर्म का सही अर्थ है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○