Hindi, asked by rahila4922, 10 months ago

Lekhak Ne bus ki tulna kisse Se Ki Hai

Answers

Answered by Nishukant13
15

Answer:

लेखक ने बस की तुलना एक वृद्धा के साथ की है |

Explanation:

पाठ बस की यात्रा में लेखक ने बस की तुलना एक वृद्धा के साथ की है क्योंकि वो काफी पुरानी हो गयी थी और उसे देखकर लेखक को उस पर चढ़ना उसे कष्ट देने के समान लगा |

Answered by franktheruler
1

लेखक ने बस की तुलना एक वृद्ध महिला से की है

  • इस लेख के द्वारा लेखक अपनी बस यात्रा का अनुभव बता रहे है।
  • वे बता रहे है कि बस में यात्रा करते समय उन्हें किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।
  • वे एक बार बस से पन्ना जा रहे थे। बस की हालत ऐसी थी कि मंजिल तक तो छोड़ो , ऐसा न हो कि बस के कारण दुनिया ही न छोड़नी पड़ जाए , ऐसा लग रहा था।
  • लेखक ने परिवहन निगम की बसों पर व्यंग्य कसा है।प्रस्तुतीकरण रोचक किया है।
  • शोर व कम्पन के कारण लेखक को ऐसा लग रहा था जैसे वे इंजिन के अंदर बैठे है।
  • बस को नई सुंदर बसों से अधिक विश्वसनीय बताया जा रहा था।
  • टायर फट जाने पर बस पुलिया पर रुक गई।
  • अत्यंत पुरानी बस होने के कारण लेखक के मन में श्रद्धा उमड़ पड़ी।

# SPJ3

सबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/19857129

Similar questions