Hindi, asked by renum5929, 6 months ago

lekhika dwara kiye gye samajik karya ka varhn kijiye

Answers

Answered by XxxRAJxxX
2

</p><p>{\huge{\red{\boxed{\mathbb{\blue{\underline{\blue{A}{\red{N}{\pink{S}{\orange{W}{\red{E}{\purple{R} }}}}}}}}}}}}

भोपाल । आगरा शहर की प्रख्यात , लेखिका ,कवियत्री एवँ सिंगर निभा चौधरी को उनके सामाजिक , साँस्कृतिक कार्यों मे समाज मे रहकर उनके द्वारा जो कार्यों को अभी तक किया गया है वह न केवल प्रशँसनीय है बल्कि समाज और देश के लिए एक जज्बा ,और जूनून पैदा करने साथ काँल के भाल पर अँकित अक्षय शिलालेख बनकर उभरे है।

मुम्बई की प्रख्यात सँस्था जो की देश और दुनियाभर मे फैली ऐसी महान कलाकृतियों , कवियत्रियों , लेखक और कला जगत मे कार्य कर रहे कला प्रेमियों को सँस्था ने इन्हें समय समय पर सम्मान प्रदान करते हुये मान बढाया और सँस्था गौरवान्वित महसूस करती है ऐसी विलक्षण प्रतिभाओ का जिन्होंने समाज ,देश हित मे किये गये समाजिक कार्यों को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना लिया है।

अब हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहे है कि उत्तर प्रदेश की आगरा शहर से जिस मशहूर लेखिका , कवियत्री और सिगर का नाम चयनित हुआ है। उनकी बहुत सी रचनाओं को जब पढा , उनकी रचनाएं भावों का भव्य आलौक है।

निभा चौधरी का चिन्तन ,उनकी लिखी रचनाऐं ,कविताएं आज की बदलती युवा पीढी मे नया सँचार पैदा कर उनका मार्ग दर्शन करती है। उनकी कविताएं प्रकृति के परिवेश को , चिन्तन के नेत्रों से एक अभिनय रुप प्रदान करती है।

हम कह सकते है निभा का चिन्तन भावों का अनुगामी बन अभिव्यक्ति का रुप लेता है तो उनकी लिखी कविताओं , और साहित्यिक जगत मे गम्भीर रचनाओं का सृजन होना सहज स्वभाविक है।

मुम्बई की सँस्था ने इस सिगर और मशहूर कवियत्री को खोज निकाला और बातचीत की। सँस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा द्वारा घोषणा की गई निभा चौधरी जो कि उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से है उनके किये गये सर्वोत्कृष्ट कार्यों , रचनाओं , और अनेक प्रस्तुतियों , के एवज मे सँस्था का सर्वोत्कृष्ट अवार्ड ” द फेस आँफ इडिया “ सम्मान से नवाजा जायेगा।

हमारा देश ऐसी विलक्षण ,और अद्भभुत प्रतिभाओं से ओतप्रोत है और सँस्था इनके होसलों को सलाम करता हैं ।

समय समय पर उतर प्रदेश आगरा मे हुये अनेक विशिष्ट कार्यक्रमों मे निभा चौधरी को “उर्वशी” “मेडी वेलफेयर सोसायटी “द्वारा उन्हें “ओजस्वी” सम्मान से सम्मानित किया एवँ साहित्य से सबँधित अनेक विधायें भी उन्हें प्राप्त है।

निभा द्वारा लिखी कविताऐ भावों का भव्य आलौक है जो आगरा के ही नहीं देश के समाजिक परिवेश को चिन्तन के नेत्रों से एक अभिनय का रूप प्रदान करती है।

Similar questions