Hindi, asked by shahidmahar3530, 1 year ago

lettar in hindi for leaving school bus

Answers

Answered by Aaravtiwari
7
Hey dude ,

Here is your answer - -

सेवा में ,
श्री मान
प्रधानाध्यापक महोदय
केन्द्रीय विद्यालय , कानपुर
विषय - स्कूल बस छोङने के लिए प्राथर्ना पत्र
महोदय ,
विनम्र निवेदन की प्राथी ने आज से 3 महीने पहले स्कूल बस की सेवा ली थी , जब उसके पिताजी बीकानेर सेक्टर में ड्यूटी में तैनात थे , और बड़े भाई बाहर गये हुये थे ।
तो स्कूल समय से पहुँचने के लिए प्राथी ने बस सुविधा का उपयोग किया था ।
परन्तु बड़े भाई आ गए है , जिससे उसे बस सुविधा की आवश्यकता नहीं है ।

प्राथी ने बस सुविधा का अभी तक का सम्पूर्ण शुल्क कार्यालय विभाग में जमा कर दिया है ,
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प्राथी के लिये बस सुविधा निरस्त करने की आज्ञा दे ।
आपके अति कृपा होगी ।
_____________ धन्यवाद_____________

आपका आज्ञाकारी शिष्य दिनांक - 27 जून 2018
नाम - xxx
कक्षा - xxx
रोल नम्बर - xxx



【You can fill your name , class and roll number by your needs .】

◆●◆●Thanks ;)☺☺\●◆●

Aaravtiwari: mark me as brilliant
Haezel: Brilliant :) keep it up
Aaravtiwari: hmm
Similar questions