Letter for fee concession to principal by parents in hindi plz
Answers
Answer:
Explanation:सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
जवाहर पब्लिक स्कूल
जनकपुरी ,दिल्ली -18
विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।
मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।
अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
दिनांक\: ............................... आपका आज्ञाकारी शिष्य
................
कक्षा 8
PLS MARK IT AS BRAINLIEST
Answer:
सेवा में,
मुख्य अध्यापक जी,
राजकीय विद्यालय,
न्यू अशोक नगर
नई दिल्ली - 110091
श्रीमान जी,
सादर सहित मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं आपके स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र हूं |
मेरे पिताजी बहुत गरीब व्यक्ति हैं। वह महीने का केवल ₹1000 कमाते हैं। वह मेरी स्कूल की फीस नहीं दे सकते।
मैं अपनी कक्षा का एक मेधावी छात्र हूं। मैं परीक्षा में हमेशा प्रथम आता हूं। मुझे पिछले साल भी छात्रवृत्ति दी गई थी।
इसलिए मैं आपसे विनती करना चाहता हूं कि मेरी पूरी फीस माफ की जाए ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी,
हिमांशु चौधरी
Explanation:
here is your answer biro
mark me as brainlest