Hindi, asked by intelligent584, 8 months ago

Letter for friend preventing him for covid 19 in Hindi

Answers

Answered by bhavishyayadav097
1

Answer:

eeeeeeeeeeeeeeeeeee

Answered by shivi9347
4

Answer:

मित्र के घर का पता

प्रिय मित्र, रोहन

तुम कैसे हो?आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अपने परिजनों के साथ कुशल-मंगल होंगे। तुम जबसे कटक गए हो तबसे जैसे मुझे भूल ही गये हो। अरे ! मैं तो तुम्हें एक बात बताना ही भूल गया। क्या तुम्हें पता है कि भारत में एक बड़ी जानलेवा बीमारी फैल गयी है जिसका नाम कोरोना वायरस है जिसने लगभग 95 भारतीयों की जाने ले ली है। यही नहीं कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में भी फैल चुका है। इसलिए मैं तुम्हे इस बात को बताने के लिए पत्र भेज रहा हूँ। कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के सभी राज्यों में कुछ केंद्र बनाए गए हैं। वही तुम्हारे ओड़िशा में भुवनेश्वर कोरोना इलाज का केंद्र बनाया गया है। इसलिये यदि तुम्हारे मोहल्ले में किसी को यह बीमारी है तो जल्द उसे कटक ले जाओ।परिवार वालो का और अपना ध्यान रखो।

तुम्हारा मित्र

विनीत

Similar questions