Hindi, asked by pritpalsinghsarao9, 6 months ago

Letter for Importance of Games for my little Brother in Hindi​

Answers

Answered by mayankkumarmk1212
2

Answer:

B-74, गोस्वामी कालोनी,

बंजरिया, बिसौली,

जिला-बदायूँ

दिनांक : 25.10.2015

प्रिय अनुज पवन,

तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ । यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशलपूर्वक हो तथा अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से कर रहे हो ।

मनुष्य के जीवन में अध्ययन के साथ-साथ नित्य खेल-कूद व व्यायाम का भी विशेष महत्व है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि मनुष्य दैनिक कार्यों के अतिरिक्त व्यायाम आदि पर भी ध्यान दे । खेल-कूद व व्यायाम से शरीर में रक्त संचार सुचारू रूप से होता है जो व्यक्ति को हृष्ट-पुष्ट रखता है । इसके अतिरिक्त प्रात:काल स्वच्छ वायु में भ्रमण से शरीर और मन के विकार दूर होते हैं । फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन आदि सभी खेल व्यायाम का ही एक रूप हैं

अत: मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद व व्यायाम को भी समान रूप से महत्व दोगे । यह सत्य है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।

समस्त शुभकामनाओं के साथ,

तुम्हारा भाई

मयंक कुमार

*not copied from google so you can rely on the answer.

Answered by humiranaeemusmani
2

Answer:

I am writing only some points.

Explanation:

Playing games is very good.

If we specially play outdoor games, indoor games. Try to avoid playing games on mobiles.It is very dangerous.

By laying outdoor games we become fit.

Try to play informative games also.

It is also a good hobby.

Similar questions