Letter in hindi ( short letter)
Answers
Answer:
This is your letter
छोटे भाई को पत्र- पढ़ाई में परिश्रम करने की शिक्षा
भवन संख्या- XXX
इन्दिरा नगर,
लखनऊ
प्रिय आरव,
सस्नेह आशीर्वाद।
बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया। इसका क्या कारण है? मुझे पूरी आशा है कि तुम पढ़ाई में पूरा परिश्रम कर रहे होगे। अपनी पढ़ाई के पूरे हाल से मुझे सूचित करना। गणित, विज्ञान, कंप्यूटर और अंग्रेजी में खूब मेहनत करो। जो पाठ कक्षा में पढ़ाया जाने वाला हो उसे घर से पहले से पढ़कर जाओ। इससे पाठ अधिक और जल्दी समझ में आता है। गृहकार्य को नियमित रूप से करना न भूलना। अपनी कठिनाइयों पर अपने अध्यापक महोदय से विचार विमर्श आवश्यक रूप से कर लिया करो। खूब मन लगाकर पढ़ो और तुम्हारी शिक्षा से सम्बंधित जो भी आवश्यकता हो, मुझे तुरंत लिखो। तुम्हारा पत्र मिलते ही तुरंत भिजवा दूँगा।
मम्मी-पापा की ओर से तुम्हे आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं।
तुम्हारा शुभचिंतक
18 जनवरी, 2018
XXX