Letter in hindi to apologise to teacher for misbehaving in class
Answers
कक्षा में अभद्र व्यव्हार के लिए माफ़ी मांगते हुए पत्र |
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
सर्वोदय कन्या विद्यालय
नई दिल्ली- 110054
विषय: कक्षा में अभद्र व्यव्हार के लिए माफ़ी मांगते हुए पत्र।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रिया मिश्रा आपके विद्यालय की कक्षा 9वी का छात्रा हूँ इस पत्र के माध्यम से आपसे माफ़ी मांगना चाहती हूँ। मुझे अध्यापिका जी ने कक्षा में जब दंड दिया तो मैं सबके सामने कक्षा में अभद्र व्यवहार कर कक्षा से बाहर निकल गई। मुझे पर इस व्यव्हार पर बहुत पछतावा हो रहा है। अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपा मुझे कक्षा में किये गए अभद्र व्यवहार के लिए माफ़ किया जाए।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
रिया चौधरी
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246