Hindi, asked by jeevanshirahatt7790, 1 year ago

Letter in Hindi to request my friend come here in diwali

Answers

Answered by KarunaAnand
1

* दीपावली *

परम मित्र ,

अभिनंदन कार्तिक मां शुरू हो गई है | अब कुछ दिनों के बाद दीपावली आएगी | हर बार की तरह कार्तिक की शुरू तारीख से बाती दिखाने का परंपरा होने लगी है |

उसके बाद मेले का सामान गिरने लगे हैं | मंदिर में सजावट और मूर्ति बनाने की तैयारियां होने लगी है | दीपावली आने से पहले हम लोग बहुत खुश होते हैं |

दिवाली में हम लोग घर की सजावट खूब हंसी खुशी से करते हैं | दीपावली के दिन पूजा करने जाते हैं | और शाम में घर में लक्ष्मी मां की पूजा करते हैं | पूजा करने के बाद घर का कोना कोना में मोमबत्ती और दीप जलाते हैं |

हर जगह लाइट जली होती है | और बाजी भी खूब धूमधाम से शाम में हम लोग खूब मस्ती से पटाखे छोड़ते हैं मिठाइयां खाते हैं | और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं | फिर रात में मेला देखने जाते हैं |

मेले में हम लोग चार्ट चौमिन खाते हैं | और झूला झूलते हैं | पूरा मेला देखते हैं | मेले में कई तरह की खिलौने आते हैं | जिसमें कि बड़े बच्चे और बुजुर्ग सब खुशी खुशी मौज मस्तियां करते हैं |

दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बधाइयां |

Answered by Anonymous
2

प्रिय अनुराग

आशा करता हूं तुम सब कुशल और ठीक और स्वस्थ होगे ।

मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से या बताना चाहता हूं कि दिवाली बहुत ही नजदीक आ रही है । तुम्हें याद होगा हम पिछली दिवाली पर नहीं मिल सके थे । तो तुमने बोला था कि तुम इस दिवाली पर हमारे यहां आओगे ‌। इसलिए मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें अपने यहां दिवाली के शुभ अवसर पर बुलाना चाहता हूं । और तुम्हें यहां हमारे साथ दिवाली मनानी होगी । हम दोनो दिवाली पर खूब मजे करेंगे और साथ घूमने जाएंगे । साथ-साथ पटाखे और फुलझड़ियां जलाएंगे । साथ साथ लक्ष्मी पूजा करेंगे । जल्दी आना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत

Similar questions