CBSE BOARD X, asked by 2005sharmameena, 6 months ago

letter in punjabi apne school ke principal ko apni badi behen ki shadi ke liye​

Answers

Answered by ranirishita2403
0

Explanation:

134, यमुना विहार,

थार्ड लेन, राजन स्ट्रीट

नई दिल्ली।

3 जुलाई, ………

प्रिय मित्र अजय,

मैं आशा करता हूँ कि तुम यहाँ स्वस्थ और प्रसन्न रहकर अच्छे दिन व्यतीत कर रहे होगें। हम सब लोग भी यहाँ अच्छी तरह हैं।

आगे समाचार यह है कि मेरी बड़ी बहन की शादी अंतिम रूप से तय हो चुकी है। 15 जुलाई की तिथि निश्चित हुई है। मैं तुम्हें शादी में सम्मिलित होने का का निमंत्रण भेज रहा हूँ, किन्तु तुम्हें उसका इन्तजार करने की आवश्यकता नहीं। तुम शीघ्रताशीघ्र यहाँ पहुँचने की कोशिश करो। तुम्हारी उपस्थिति और सहयोग मेरे लिए बहुत उपयोगी होंगे।

तुम्हें ज्ञात है कि मैं अपनी बहन का अकेला ही भाई हूँ। शादी के बाद वह मुझसे अलग हो जायेगी। मैं उस विछोह को सहन करने योग्य अपने आपको नहीं पाता हूँ, वह मुझे बहुत स्नेह करती हैं। मैं भी उसके प्रति बहुत स्नेह और आदर की भावना रखता हूँ, अतः तुम्हारी उपस्थिति से मुझे सान्तवना मिलेगी तथा सभी आघातों से मेरी सुरक्षा करेगी। मैं चाहता हूँ कि तुम अपने साथ अपनी छोटी बहन को भी लाओ, यदि उसको भेजने में तुम्हारे माता-पिता को कोई आपत्ति न हो। वह मेरी बहन की एक अंतरंग सहेली का स्थान ले सकती है।

यह निमंत्रण पत्र अपने माता-पिता को भी दिखा देना। आशा है कि तुम शीघ्र ही वांछनीय उत्तर दोंगे।

तुम्हारा अमित्र मित्र,

शशी भूषण

Answered by philipskumar2016
1

Answer:

Apni vadi bahan da viah layi principal nu 1 week di chuti laiye Patra likho Punjabi bahaha ma

Similar questions