letter
on birthday in hindi. letter
letter on birthday in hindi.
Answers
Answered by
26
प्रिय मित्र
सागर
,बहुत प्यार!तुम्हें आज विशेष कारण से पत्र लिख रहा हूँ। तुम जानते ही हो की आगामी सप्ताह मैं मेरा जन्मदिन है। माता-पिताजी ने फैसला किया है इस बार वह मेरा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाएँगे। उन्होंने मुझे मेरे सभी मित्रों को आमंत्रित करने के लिए कहा है। तुम मेरे परम मित्र हो। अतः तुम्हें जन्मदिन पर आने का निमंत्रण पत्र के माध्यम से भेज रहा हूँ।आशा करता हूँ कि तुम मेरे जन्मदिन पर अवश्य आओगे। मेरे जन्मदिन का कार्यक्रम शाम के समय सात बजे होना तय हुआ है। परंतु मैं तुम्हें एक दिन पहले का आमंत्रण भेज रहा हूँ। एक दिन पहले आकर मेरी सहायता करना। पत्र मिलते ही तुरंत चले आना। घर में सबको नमस्ते कहना।
तुम्हारा मित्र
राघव
सागर
,बहुत प्यार!तुम्हें आज विशेष कारण से पत्र लिख रहा हूँ। तुम जानते ही हो की आगामी सप्ताह मैं मेरा जन्मदिन है। माता-पिताजी ने फैसला किया है इस बार वह मेरा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाएँगे। उन्होंने मुझे मेरे सभी मित्रों को आमंत्रित करने के लिए कहा है। तुम मेरे परम मित्र हो। अतः तुम्हें जन्मदिन पर आने का निमंत्रण पत्र के माध्यम से भेज रहा हूँ।आशा करता हूँ कि तुम मेरे जन्मदिन पर अवश्य आओगे। मेरे जन्मदिन का कार्यक्रम शाम के समय सात बजे होना तय हुआ है। परंतु मैं तुम्हें एक दिन पहले का आमंत्रण भेज रहा हूँ। एक दिन पहले आकर मेरी सहायता करना। पत्र मिलते ही तुरंत चले आना। घर में सबको नमस्ते कहना।
तुम्हारा मित्र
राघव
Answered by
8
15/3 , अमर निवास ,
कीर्ति नगर , नई दिल्ली ।
दिनांक : 8 जनवरी 20 … x
प्रिय मोहित,
ADVERTISEMENTS:
सप्रेम नमस्ते ।
तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आगामी 15 जनवरी को मैं अपना बारहवाँ जन्मदिन मनाने जा रहा हूँ । इस अवसर पर मेरे घर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा । मैं इस समारोह में भाग लेने के लिए तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ । समारोह सायं छ: बजे आरंभ होगा । तुम दिन में ही आ जाना । तुम्हारे आगमन से मुझे बहुत प्रसन्नता होगी ।
टेलीफ़ोन से आने की पूर्व सूचना दे देना । मैं तुम्हारे संदेश की प्रतीक्षा करूंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
संतोष
Similar questions