Hindi, asked by Piyushoct3776, 1 year ago

Letter on birthday party wishes to your friend

Answers

Answered by sam37354
1

राजेश कुमार

नयी कॉलोनी

जबलपुर

दिनांक: 12.4.15

प्रिय सुरेश,

आशा है तुम वहां सकुशल होगे। मुझे

तुम्हारी बहुत याद आ रही है। दो दिन बाद तुम्हारा जन्म दिन है। इस वर्ष तुम अपना

जन्म दिन किस प्रकार मानोगे? क्या तुम उस दिन अपने दोस्तों को बर्थडे पार्टी में

बुलाओगे। मैं भी अगर भोपाल में होता तो तुम्हारी पार्टी में जरुर आता।

आशा है तुम्हें अपने जन्म दिन पर बहुत

सारी खुशियाँ मिलें। तुम्हारी सब इच्छाएं पूरी हों और तुम खूब तरक्की करो।

जन्म

दिन की शुभकामनाओं सहित

तुम्हारा मित्र

राजेश

Answered by vidhiPandey
0

my dear friend tora ke hamara birthday me aawe ke ba aawe ke bate

Similar questions