Hindi, asked by wwwishananorri40761, 10 months ago

Letter on priye bapu aap amar rhe. 500 words

Answers

Answered by virajsanghvi
3

Answer:

प्रिय बापू आप अमर हैं’ थीम पर सबसे बेहतर पत्र लिखने पर आप 50 हजार रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। डाक विभाग ने ढाई आखर नाम को एक पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है। पंजाब सर्किल स्तर पर पहला पुरस्कार 25 हजार रुपये का रखा गया है। पंजाब सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने ‘ढाई अखर’ पत्र लेखन अभियान तहत राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है।

अगस्त 2019 से 30 नवंबर 2019 को महात्मा गांधी की ‘प्रिय बापू आप अमर हैं ’ थीम पर पत्र लिखना है। उन्होंने बताया कि यह पत्र अंग्रेजी हिंदी या पंजाबी भाषा में अंतर्देशीय पत्र कार्ड (500 से अधिक शब्द न हो) में या ए 4 शीट (1000 से अधिक शब्द न हो) में मुख्य रूप से लिखा जा सकता है। यह पत्र पोस्टमास्टर जनरल, पंजाब सर्किल, चंडीगढ़ 160017 और किसी भी पोस्ट बॉक्स में तैनात या किसी भी डाकघर में सौंप सकते हैं।

पत्र लिखने और पोस्ट करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। 30 नवंबर के बाद पोस्ट किए गए पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रतियोगिता सभी आयु समूहों के लिए खुली है और दो श्रेणियां हैं। 18 वर्ष और उससे ऊपर के उम्र के लोग पत्र लिख सकते हैं।

Answered by bhatiamona
0

आदरणीय बापू...

प्रणाम

              बापू, मैं भारत का एक छात्र हूँ। मैं आपके आदर्शों से प्रभावित रहा हूँ, और मैंने आपके आदर्शों को अपने जीवन में ढालने की कोशिश की है। आप हमारे जीवन में आज भी अमर है | आपकी बाते और आपकी कुर्बानी हमें आज़ाद करवाने के लिए हम कभी नहीं भूल सकते |

मैं जानता हूँ, आपको साफ-सफाई बहुत पसंद थी और आपने जीवन भर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। हम भारतीय आपके आदर्शों पर पूरी तरह चल नही पाये। मैं अपने देश में चारों तरफ गंदगी देखता हूँ तो मुझे दुख होता है, और अफसोस होता है कि आप स्वच्छता से रहने का जो संदेश देकर गए थे, उसे हमने पूरी तरह भुला दिया।

हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | शान्तिः से मुश्किलों का सामना करना चाहिए | लड़ाई करके कुछ नहीं मिलता | सत्य के रास्ते पर चलने से हम सब कुछ जीत सकते है | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए | सत्य पर  हमेशा अटल रहना चाहिए | सत्य और अहिंसा और के रास्ते पर चलना चाहिए | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी |

बापू जी  के जीवन से हमें यही सीख मिलती है कि यदि हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़े तब भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। हो सकता है कि इस असफलता के बाद ही सफलता मिले।  

हमने अपने देश को बुरी तरह गंदा कर रखा है। जिधर देखो गंदगी नजर आती है। मैंने सुना है कि विदेशों में साफ-सफाई का बड़ा ध्यान रखा जाता है। मैं पूरी कोशिश करता हूँ कि मैं अपने आसपास साफ-सफाई रखूं। मैं रोज लोगों को समझाता भी हूँ कि हमें हमेशा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। स्वच्छ तन होगा, स्वच्छ वातावरण होगा, तो स्वच्छ मन होगा। यही आपका भी संदेश था।

आपकी इसी वर्ष 150वीं जयंती है और इस 150वीं जयंती पर मैं आपको श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूँ, यह  प्रण लेकर कि मैं सबके साथ मिलकर अपने भारत को एकदम स्वच्छ और साफ-सुथरा बनायेंगे और गंदगी को मिटा कर छोड़ेंगे। मै रोज लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करूंगा और स्वच्छ भारत अभियान में अपना पूरा सहयोग दूंगा।  आपकी 150वीं जंयती पर आपको इससे अच्छी श्रद्धांजलि और नहीं हो सकती। बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी |

एक छात्र  

Read more

Priya bapu aap Amar hai essay For Hindi

https://brainly.in/question/12164193

मेरे प्रिय बापू अमर रहे निबंध हिंदी में 1000 शब्दो मे​

https://brainly.in/question/11694507

Similar questions