Letter on swacch bharat abhyan to uncle
Answers
Answer:
from
xxx,
house number 131/132,
vamp street,
Tylor colony,
Mumbai.
dear Jacob,
I am fine and hope the same from you. I am writing this letter to say you about the swacch bharat .
we follow swacch bharat in our country. it was called up on 2nd October of 2014. it was called up on by our prime minister he called this program up on because in our country our prime minister wanted a clean India so this program was started. in this program people are self involved and they clean all the roads in their locality and make them clean. their is a proverb called as "cleanliness is next to godliness". it says that if we are clean our surrounding are also tend to be clean so we wanted to make our country clean so. this program is heled in our country. this is followed by all the states in India so that India would be clean and green.
hope so you would write a reply to me as fast as possible and convey my regard to aunt and uncle.
yours lovingly,
xxx.
to
Jacob,
house number 1-78/79,
Knoxville street,
Tennessee,
united states.
परीक्षा भवन
क.ख.ग
दिनांक 14-2-2020
प्रिय चचाजी चरण वन्दना
मैं यहाँ अपने स्थान पर कुशलता से हूँ , आशा करता हूँ कि आप भी अपने स्थान पर कुशलता से होंगे | हमें हमारे स्कूल में स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया है ,मैं भी आपको उसके बारे में बताना चाहता हूँ | क्या आप जानते हैं कि स्वच्छता ना केवल हमारे घर की सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है । यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा । इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में पराम्भ की गई है । जो देश के प्रत्येक गली गांव की प्रत्येक सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का उद्देश्य है।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की , स्वच्छ भारत अभियान को भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है । महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी महात्मा गांधी जी की 145 वी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने राजपथ पर जनसमूहों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादीओं से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा साफ-सफाई के संदर्भ में यह सबसे बड़ा अभियान है। साफ-सफाई को लेकर भारत की छवि को बदलने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को एक मुहिम से जोड़ने के लिए जन आंदोलन बनाकर इसकी शुरुआत की ।स्वच्छ भारत अभियान में ना केवल आम लोग, सरकारी मंत्रालय के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा सहयोग प्रदान करने वाले लोगों में मृदुला सिन्हा, बाबा रामदेव, शशी थरूर, कमल हासन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े-बड़े हस्तियां अपना योगदान दिखा रहे है। गांधी जी की यही स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करी ।
(1) खुले में शौच बंद करवाना जिसके तहत हर साल हजारों बच्चों की मौत हो जाती है।
(2) लोगों की मानसिकता को बदलना उचित स्वच्छता का उपयोग करके।
(3) शौचालय उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक जागरूकता को शुरू करना।
(4) गांवो को साफ रखना।
(5) सड़के फुटपाथ ओर बस्तियां साफ रखना।
(6) साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना।
मैं आशा करता हूँ कि आप भी अपने गाँव के लोगों को इसके बारे में जानकारी ज़रूर देंगे | चाची जी को चरण स्पर्श कहना और राम को प्यार देना |
आपका भतीजा
आरिन्दम