Hindi, asked by mohinipurohit5236, 1 year ago

Letter to bookseller ordering books in hindi

Answers

Answered by DiptiKariya
84
सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

प्रभात प्रकाशन,

2876, नई सड़क,

नई दिल्ली-110002

मान्यवर,

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें वी॰पी॰पी॰ द्‌वारा निम्नांकित पते पर यथाशीघ्र भेजने का कष्ट करें । अग्रिम धनराशि के रूप में 200 रु॰ का बैंक ड्राफ्ट संलग्न है ।


यह आवश्यक है कि पुस्तकें नवीन संस्करण की ही हों तथा सभी अच्छी दशा में हों ।

1. प्रभात हिंदी निबंध माला 6 प्रतियाँ

2. Prabhat Essay & Letters, Vol. III 2 प्रतियाँ

3. प्रभात सामान्य विज्ञान गाइड, भाग-3 4 प्रतियाँ

4. प्रभात हिंदी पत्र संग्रह 6 प्रतियाँ

भवदीय


संजय सिंह

कमरा नं॰ 2,



इलाहाबाद (उ॰ प्र॰)

ए॰एन॰झा॰ छात्रावास,

दिनांक : 22.09.2015

Answered by Geekydude121
94
सेवा में,
रवि बुक स्टाल
24 अकबर रोड
कोलकाता, 75625
12.12.17

विषय- किताबों का आर्डर

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं साउथ कोलकाता में रहता हूं और आपके दुकान से कुछ किताबें मंगाना चाहता हूं क्योंकि वह किताबे आपके दुकान में ही उपलब्ध है। उन किताबों का नाम है प्रेमाश्रम, झूठा सच, मैला आंचल,सूरज का सांतवा घोड़ा। पूरे कोलकाता में आपका ही किताब केंद्र हिंदी का किताब रखता है और अब तो आप लोगों ने होम डेलैवेरी शुरु की है।

जल्द से जल्द मुझे मेरे निवास पर किताबें पहुंचाने का कष्ट करें।

धन्यवाद।

सोहन
साउथ कोलकाता, फिडर रोड
778012

Similar questions