letter to editor on shortage of electricity in hindi
Answers
Answer:
बिजली आपूर्ति की समस्या के सन्दर्भ में शिकायत पत्र
Explanation:
अपने क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की समस्या के सन्दर्भ में संबंधित अधिकारी को शिकायत पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान वरिष्ट अधिशाषी अभियंता
मण्डल चम्बा जिला चम्बा I
विषय :- बिजली आपूर्ति की समस्या के सन्दर्भ में शिकायत पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन यह कि हमारे हरदासपुर मुहल्ले में पिछले दस दिनों से बिजली सप्लाई सुचारू रूप से नहीं आ रही है जिस कारण हमारे सारे कार्य ठप्प पड गए है I बिजली दिन में दो तीन घंटों के लिए बंद रहती है यही हाल रात को भी है I जिस कारण बच्चों कि पढ़ाई में काफी बाधा रहती है I इस सन्दर्भ में हमने कई बार वहां नियुक्त कर्मचारी को भी कहा लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती I
अत: आपसे निवेदन है कि हमारी बिजली आपूर्ति कि समस्या को जल्द से जल्द दूर करने कि कृपा करें I
धन्यवाद I
भवदीय :-
जोगिन्द्र पाल स्पुत्र श्री होशियार सिंह
मकान सं. ४५ गली न. 6 हरदासपुर मोहल्ला
जिला चम्बा (हि.प्र.) पिन 176310