Hindi, asked by usha21147, 6 months ago

letter to friend about corona virus in hindi​

Answers

Answered by dandiwalgaggar
1

please mark me as brainlist

दुनिया के ज़्यादातर देश लॉकडाउन में हैं. कई देशों ने अपने यहां कर्फ़्यू लगा दिया है.

लगभग देशों ने अपनी सीमा को बंद कर दिया है. क्या ज़मीन क्या आसमान सब कुछ बंद. लोग घरों में कैद हैं. लग रहा है कितना वक़्त या अरसा गुज़र चुका है इस तरह रहते हुए. दुनिया को कोरोना वायरस के बारे में अभी कुछ महीनों पहले यानी बीते साल दिसंबर में ही पता चला था.

दुनिया भर के वैज्ञानिक शोधकर्ता इस वायरस के बारे में जानने की कोशिश में लगे हुए हैं ताकि इसके लिए वैक्सिन बनाया जा सके. लेकिन वैक्सिन तो अभी दूर की बात है. दुनिया को तो अभी इस वायरस के बारे में ही बहुत कम जानकारी है. बहुत सी बातें हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं.

लेकिन इन जवाबों को तलाशने का काम सिर्फ़ वैज्ञानिक या शोधकर्ता नहीं कर रहे. घर में बैठा हर शख़्स अपने-अपने स्तर पर इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा है.

Answered by dk144561
3

काशीपुर

(ऊधम सिंह नगर)

दिनांक : 24/12/2020

प्रिय मित्र,

आशा करता / करती हूं कि सब कुशलमंगाल से होगा जैसा कि तुम जानते ही हो कि हमारा देश इस समय एक बहुत बड़ी महामारी कोरोना से लड़ रहा है। तो मैं चाहता / चाहती हूं कि तुम व तुम्हारा परिवार अपना ख्याल रखें। समय -2 पर अपने हाथ धोते रहे, दूसरों से कम से कम 2 फुट की दूरी बनाएं रखें, घर से बाहर मास्क के बिना ना निकले, किसी से हाथ ना मिलाए । और आशा करता / करती हूं कि आप इन सभी नियमों का पालन कर रहे होंगे। तुम्हारे मम्मी पापा को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा / तुम्हारी प्रिय मित्र।

राशि / अमित

please follow me

Similar questions