letter to friend about science exhibition in hindi
Answers
Answered by
11
hope it works................
Attachments:
zyx22:
hi tavi
Answered by
9
110, शौर्य मार्ग,
गाजियाबाद,
उत्तर प्रदेश।
10/12/19
प्रिय मित्र,
मुझे तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर खुशी हुई कि तुम अच्छे हो। मैं भी यहां ठीक हूं। मैं यह पत्र तुम्हे कुछ सूचित करने हेतु लिख रहा हूं।
हमारे विद्यालय में क्रिसमस के अवसर पर साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा दस तक के छात्र शामिल होंगे। सभी छात्र अलग अलग विषयों पर प्रोजेक्ट बनाएंगे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी आएंगे।
मेरी इच्छा है कि इस अवसर पर तुम भी यहां मौजूद रहो। अंकल आंटी को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा रमेश।
Similar questions