letter to friend about social work done in Summer holidays
Answers
Answered by
3
in Hindi
पता .............
दिनाँक ...........
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार !
बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया। अतः मैंने स्वयं ही पत्र लिखने का निश्चय किया। आशा करता हूँ कि वहाँ सब कुशमंगल होगा। मित्र समाचारों से मुझे पता चला कि इस वर्ष मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। शहरों की दशा तो गर्मी में बहुत बुरी हो गई है। मुझे इस समय तुम्हें अपने घर बुलाने का अच्छा अवसर मिल गया है।
तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ पड़ गई होगीं। मेरा घर मसूरी में है। अतः तुम कुछ दिनों के लिए मेरे घर आ सकते हो। पिताजी ने इस विषय में अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वह शीघ्र ही तुम्हारे पिताजी से भी बात कर लेगें। इस समय यहाँ का मौसम सुहावना है। मैदानी क्षेत्रों से लोग घूमने के लिए उमड़े पड़े हैं। हम दोनों साथ मिलकर पुराने दिनों को ताज़ा करेंगे और यहाँ खूब मौज़ करेंगे।
आशा करता हूँ कि तुम इस विषय में गंभीरता सोचोगे और मुझे शीघ्र पत्र लिखकर बताओगे। अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।
तुम्हारा मित्र,
चंदन
in English
Address .............
Date ...........
Dear friend,
Very much love!
Your letter has not come since many days. So I decided to write the letter myself. I hope that there will be all cushions. With friends news, I came to know that heat outbreaks have increased in the plains this year. The condition of the cities has become very bad in summer. I have found a good opportunity to invite you to your house at this time.
Your summer vacation may have gone My house is in Mussoorie. So you can come to my house for a few days. Father has given his consent in this matter. They have promised me that they will talk to your father shortly. This time the weather here is pleasant. People from the plain areas are waiting to roam. Together we will refresh the old days and have plenty of fun here.
I hope you think seriously about this topic and will write me a letter shortly. Let's end the letter now. Give my greetings to all the elders in the house. Your letter will wait
Your friend
chandan
पता .............
दिनाँक ...........
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार !
बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया। अतः मैंने स्वयं ही पत्र लिखने का निश्चय किया। आशा करता हूँ कि वहाँ सब कुशमंगल होगा। मित्र समाचारों से मुझे पता चला कि इस वर्ष मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। शहरों की दशा तो गर्मी में बहुत बुरी हो गई है। मुझे इस समय तुम्हें अपने घर बुलाने का अच्छा अवसर मिल गया है।
तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ पड़ गई होगीं। मेरा घर मसूरी में है। अतः तुम कुछ दिनों के लिए मेरे घर आ सकते हो। पिताजी ने इस विषय में अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वह शीघ्र ही तुम्हारे पिताजी से भी बात कर लेगें। इस समय यहाँ का मौसम सुहावना है। मैदानी क्षेत्रों से लोग घूमने के लिए उमड़े पड़े हैं। हम दोनों साथ मिलकर पुराने दिनों को ताज़ा करेंगे और यहाँ खूब मौज़ करेंगे।
आशा करता हूँ कि तुम इस विषय में गंभीरता सोचोगे और मुझे शीघ्र पत्र लिखकर बताओगे। अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।
तुम्हारा मित्र,
चंदन
in English
Address .............
Date ...........
Dear friend,
Very much love!
Your letter has not come since many days. So I decided to write the letter myself. I hope that there will be all cushions. With friends news, I came to know that heat outbreaks have increased in the plains this year. The condition of the cities has become very bad in summer. I have found a good opportunity to invite you to your house at this time.
Your summer vacation may have gone My house is in Mussoorie. So you can come to my house for a few days. Father has given his consent in this matter. They have promised me that they will talk to your father shortly. This time the weather here is pleasant. People from the plain areas are waiting to roam. Together we will refresh the old days and have plenty of fun here.
I hope you think seriously about this topic and will write me a letter shortly. Let's end the letter now. Give my greetings to all the elders in the house. Your letter will wait
Your friend
chandan
adarsh225:
I wanted to tell my about social work done by me in summer holidays, I didn't want to invite my friend.
Similar questions