Hindi, asked by dashanpreetkaur458, 4 hours ago

letter to friend suggesting her to donate old clothes, books, utensils, toys etc to poor and needy people




Answer dedoo cheti paii​

Answers

Answered by bhatiamona
1

मित्र को पत्र जिसमें उसे पुराने कपड़े, किताबें, बर्तन, खिलौने आदि गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करने का सुझाव दिया गया था :

विकास नगर सेक्टर-1,

न्यू शिमला ,

शिमला,

171001,

हेल्लो आरती ,

             हेलो आरती , आशा करती हूँ  तुम भी ठीक होगी | मैं भी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | मैं पत्र में तुम्हें एक सुझाव देना चाहती हूँ | तुम्हें पता ही है , कोरोना महामारी के कारण , बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है |  ऐसे समय में हमें जितना हो सके सबकी मदद करनी चाहिए | मैंने कुछ दिन पहले ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को और बच्चों को कपड़े, किताबें, बर्तन, खिलौने आदि दान किए | जिससे इनकी थोड़ी मदद हो सके | तुम भी समय निकाल कर कुछ गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान कर देना | इससे इनकी बहुत मदद होगी , इन्हें जीने की नई आशा मिलेगी | आशा करती हूँ , तुम्हें मेरा सुझाव अच्छा लगा हो |

     मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|

तुम्हारी सहेली ,

रुची |

Similar questions