letter to friend suggesting her to donate old clothes, books, utensils, toys etc to poor and needy people
Answer dedoo cheti paii
Answers
मित्र को पत्र जिसमें उसे पुराने कपड़े, किताबें, बर्तन, खिलौने आदि गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करने का सुझाव दिया गया था :
विकास नगर सेक्टर-1,
न्यू शिमला ,
शिमला,
171001,
हेल्लो आरती ,
हेलो आरती , आशा करती हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं भी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | मैं पत्र में तुम्हें एक सुझाव देना चाहती हूँ | तुम्हें पता ही है , कोरोना महामारी के कारण , बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है | ऐसे समय में हमें जितना हो सके सबकी मदद करनी चाहिए | मैंने कुछ दिन पहले ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को और बच्चों को कपड़े, किताबें, बर्तन, खिलौने आदि दान किए | जिससे इनकी थोड़ी मदद हो सके | तुम भी समय निकाल कर कुछ गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान कर देना | इससे इनकी बहुत मदद होगी , इन्हें जीने की नई आशा मिलेगी | आशा करती हूँ , तुम्हें मेरा सुझाव अच्छा लगा हो |
मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी सहेली ,
रुची |