Letter to friend why you celebrate diwali in hindi?
Answers
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेलो रोहित ,
हेलो रोहित , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था दीवाली क्यों मनाते हैं?
आज मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ की हम दीवाली क्यों मनाते है | दीवाली हम हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार है| इस दिन घर में लक्ष्मी जी की पूजा करते है , अपने घरों को सजाते है | इस दिन श्री रामचंद्र जी 14 वर्ष के वनवास के पश्चात सीता माता जी अपने साथ लेकर अयोध्या लौटे थे और अयोध्या वासियों ने उनके आने की खुशी में अपने घरों में दिए जलाए थे। इस दिन सब मिठाइयाँ खाते है , नए कपड़े पहनते है |
आशा है कि तुम्हें इस पत्र के द्वारा दीपावली के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी। हम सब की ओर से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई। जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |
तुम्हारा मित्र,
रमन |