letter to grandfather about how you miss him in the hostel in hindi
Answers
दादा जी को पत्र।
Explanation:
बी 54
गायत्री हॉस्टल।
दिल्ली विशवविद्यालय।
नई दिल्ली - 110085
12.11.2019
प्रिय दादा जी,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी वहां अच्छे होंगे। आपके साथ इतने साल रहने के बाद और आप से ढेर सारी कहानियां सुनने की आदत पड़ जाने के कारण मुझे हॉस्टल में अजीब सा लग रहा है और आपकी बहुत याद आती है। यहां कोई भी ऐसा नहीं है जो मेरा ध्यान रखता हो जैसे आप मेरा ध्यान रखते हैं । हमें अपने सब काम स्वयं करने होते हैं और उसमें हमारी सहायता करने के लिए कोई भी नहीं होता। मैं जानता हूं यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है कि हम अपने जीवन के प्राथमिक चरण से ही आत्मनिर्भर बन जाएं लेकिन फिर भी मुझे आपकी बहुत याद आती है।
मैं आशा करता हूँ आप भी मुझे याद करते होगे।
आपका पौत्र
राघव।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246