letter to invite friend on birthday party in hindi
Answers
Answered by
2
अपने मित्र को जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र
12 नवरंग अपार्टमेंट
कृष्णापुरम
कानपूर- 208007
जुलाई-12-2107
प्रिय मुकुल
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो और मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता।
पिछले साल तुम आये थे और तुम जानते हो की हमने कितने मजे किये थे। मैंने अपने कुछ और मित्रों को आमंत्रित किया है। और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हे याद कर रही हैं और वह तुम्हे पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मै उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा मित्र
नरेश कुमार
Similar questions