letter to invite friend on birthday party in hindi and in simple language
Answers
Answer:
______ ( अपना पता )
दिनांक: ___ ( उस दिन का )
प्रिय मित्र / सखी;
सप्रेम नमस्ते।
यहाँ सब कुशल मंगल है और आशा करता/करती हूँ के वहाँ भी सब कुशल होगा!
आशा करता/करती हूँ की तुम्हें याद होगा कि मेरा जन्मदिन ______ ( दिनांक ) को मनाया जाता है | इस बार परिवार के बड़ों ने यह निश्चय किया है के इस अवसर पर बड़े समारोह का आयोजन किया जाए। सामरोह में मनोरंजन और रात्रिभोज का भी प्रबन्ध है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस अवसर पर तुम भी हमारे बीच उपस्थित रहो | समारोह हमारे घर पर समय ______ ( सामरोह का समय ) बजे से है | आशा करता / करती हूँ, तुम अवसर पर हमारे साथ सम्मिलित होगी / होगे | परिवार के समस्त बड़ों को चरण स्पर्श एवं छोटों को प्यार।
आशा करता/करती हूँ के आप इस समारोह में पधार कर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
तुम्हारा मित्र / तुम्हारी सखी
______ ( अपना नाम )
जन्मदिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र |
Explanation:
बी-५
जनकपुरी
नई दिल्ली - 110002
प्रिय मित्र,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अच्छे होंगे| यह पत्र मैं तुम्हे अपने जन्मदिवस पर आमंत्रित करने के लिए लिख रहा हूँ| तुम तो जानते ही हो कि मेरा जन्मदिन इस महीने कि 22 तारीख को आता है| मेरे जन्मदिवस के उपलक्ष में मेरे पिताजी ने पास ही एक होटल में बड़ी पार्टी रखी है जिसमे मैं तुम्हे भी आमंत्रित करना चाहता हूँ| मेरे जन्मदिन का कार्यक्रम संध्या 7 बजे से प्रारम्भ होगा| मैं आशा करता हूँ तुम जरूर आओगे|
तुम्हारा मित्र
देव
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246