Hindi, asked by anubhavkrishan9406, 11 months ago

Letter to mother asking about health in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
5

माँ के स्वास्थ्य के विषय में पूछते हुए पत्र

पूजनीय माँ,

सादर चरण स्पर्श

आप कैसी हो? मैं यहाँ हॉस्टल में  कुशल पूर्वक से हूँ। पिछले सप्ताह पिताजी का पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने आपके स्वास्थ्य के बारे में लिखा था कि पिछले कुछ दिनों से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा। पत्र पढ़कर मैं बेहद चिंतित हो गया। माँ आप अपनी सेहत का ध्यान रखो और दवाइयाँ समय पर लेती रहो। आप घर के काम ज्यादा न करो और ज्यादा से ज्यादा आराम करो। घर के कार्यों के लिए कोई नौकर रख लो। माँ आप हम लोगों की सोचो आप को कुछ हो गया तो हम लोगों का क्या होगा। माँ आप अपने इस बेटे की बात जरुर मानोगी। अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखोगी। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना करता हूँ। मैं अगले महीने घर पर आऊंगा। आप मेरे पत्र का उत्तर शीघ्र देना और अपने स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताना। अब बात समाप्त करता हूँ। छोटी को प्यार और पिताजी को चरण स्पर्श कहना।

आपका पुत्र,

तरुण|

Similar questions