letter to muncipal corpora for drainage problem in hindi
Answers
Answered by
1
Answer:
Google pa jaaoa phir dekh lo in nahi to phir essay ka book lalo nahi hota h to dusra ka answer ka wait karo
Answered by
2
hello!
_____
⭐Answer:-⤵
______
सेवा में
⭐श्रीमान निगमाध्यक्ष महोदय
⭐लखनऊ नगर निगम
⭐लखनऊ
⭐महोदय,
⭐सविनय निवेदन यह है कि मैं लखनऊ इन्दिरा नगर के मकान संख्या 72 का रहने वाला हूँ। इस गली में कूड़ा करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं। इन पर मच्छर मक्खियां मंडराते रहते हैं,
⭐जो स्वास्थ्य के लिए बड़े हानिकारक हैं। इससे रोग फ़ैल रहे हैं। घर-घर में बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है। इससे समीपवर्ती भागों में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है।
⭐अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि आप इस गली से सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों और इंस्पेक्टरों को आदेश देकर सफाई की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें, जिससे लोगों को भयंकर रोगों और परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
⭐thanks⭐
Similar questions