letter to news about problem caused by loud speake in hind
Answers
Answer:
bhai aaya magar Bara ma ka nahi
hello!
____
Answer:-⤵
_______
↪सेवा में
↪संपादक महोदय
↪दैनिक जागरण
दैनिक जागरण
↪२५,विकास नगर , लखनऊ
↪विषय - लाउडस्पीकर पर लगाम
↪महोदय ,
↪आपके दैनिक समाचार पत्र द्वारा मैं स्थानीय प्रशासन को यह सूचित करना चाहता हूँकी आज कल हमारे मोहल्ले में लाऊड स्पीकरों का शोर बहुत बढ़ गया है।
↪ दो विभिन्न सम्प्रदायों के पूजा स्थलों से सुबह चार बजे रात ग्यारह बजे तक अबाध गति से ऊँची आवाज में लाउड स्पीकर बजते रहते हैं। ऐसा लगता है
↪जैसे वे ऊँची आवाज का मुकाबला कर रहे हैं।इसके साथ ही कभी मंगलवार तो कभी शनिवार को कीर्तन - भजन होते रहते हैं।
↪इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएँ नजदीक हैं। ऐसे समय में लाउडस्पीकरों का कानफोड़ शोर सभी अध्ययन शील लोगों और विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत बाधा दाल रहा है।
↪ऐसा करना सार्वजानिक हित के विरुद्ध तथा गैरकानूनी है।मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से लखनऊ पुलिस तथा सम्बंधित विभाग का ध्यान इस अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ
↪और आशा करता हूँ कि इस शोरगुल को रुकवाने का तुरंत उपाय करें।
↪ धन्यवाद⭐