Hindi, asked by suman77789, 10 months ago

letter to principal for leave due to illness . Write in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
2

गृह संख्या - ५३,

रामगढ़,

हरियाणा - ११९.

प्रधानाचार्य जी,

दिल्ली पब्लिक स्कूल,

हरियाणा - ११९.

दिनांक - २९ जून , २०२०

विद्यालय ना जाने के कारण बताते हुए पत्र ।

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

मैं नेहा कुमारी आपके विद्यालय में कक्षा 9 'ए' की की छात्रा हूं ।

मैंने यह पत्र आपको यह बताने के लिए लिखा है कि मैं विद्यालय कुछ दिनों तक नहीं आ पाया था क्योंकि मेरी तबीयत बहुत खराब हो चुकी थी , मुझे बहुत बुखार, खांसी एवं जुखाम था। मैं अपनी सारी पढ़ाई अपने दोस्तों से मांग कर पूरा कर लूंगी ।

कृपया आप मेरी समस्या को समझे और मुझ पर विश्वास रखें मैं आगे से ऐसा नहीं होने दूंगी।

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्रा।

Similar questions