Letter to school principal for the t.c form...in hindi.....
Answers
Answered by
122
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
महानगर बॉयज स्कूल,
महानगर,
लखनऊ
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कशा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का यहाँ से नागपुर स्थानांतरण हो गया है। मैं भी परिवार के साथ नागपुर जा रहा हूँ। वहाँ पर केंद्रीय विद्यालय, नागपुर में प्रवेश लेने के लिए विद्यालय छोड़ने के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आप आवश्यक शुल्क आदि लेकर स्थानांतरण प्रमाणपत्र दिलाने की कृपा करें।
आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य18 जनवरी 2014XXX कक्षा VIII
प्रधानाचार्य महोदय,
महानगर बॉयज स्कूल,
महानगर,
लखनऊ
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कशा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का यहाँ से नागपुर स्थानांतरण हो गया है। मैं भी परिवार के साथ नागपुर जा रहा हूँ। वहाँ पर केंद्रीय विद्यालय, नागपुर में प्रवेश लेने के लिए विद्यालय छोड़ने के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आप आवश्यक शुल्क आदि लेकर स्थानांतरण प्रमाणपत्र दिलाने की कृपा करें।
आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य18 जनवरी 2014XXX कक्षा VIII
Answered by
32
Answer:
i know it all right
Explanation:
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया
स्कूल का नाम
न्यू दिल्ली – 110001
(यहाँ पर एक लाइन छोड़नी है, मिलाना नही है|)
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
(फिर से एक लाइन छोड़नी है|)
महोदय,
पहले पैराग्राफ में आप अपनी पहचान बताएंगे कि आप किस कक्षा के छात्र या छात्रा है, आपका नाम और आपका रोल नंबर|
फिर दूसरे पैराग्राफ में आप वजह बताते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की गुजारिश करेंगे|
अंत में आप “धन्यवाद” बोलते हुए इस लेख का अंत करेंगे|
(एक लाइन फिर से छोर दीजिये)
आपका आज्ञाकारी छात्र
आपका नाम
कक्षा
रोल नंबर
दिनांक
please do not mark as brainliest
thx
Similar questions