India Languages, asked by shi1920, 11 months ago

letter to sister for importance test in Sanskrit please write appropriate answer... ​

Answers

Answered by prince123666
2

Answer:

Toggle navigation

Custom Search

GO

Entrance Exams 2020

Your No1 source for Latest Entrance Exams, Admission info

Home >> Class 10 >> Sanskrit >>

CBSE Class 10 Sanskrit Writing Skills - Letter Writing (पत्र लेखनं) Format, Samples, Tips

Sanskrit Class 10 CBSE letter writing - कक्षा 10 संस्कृत (पत्र लेखनं)

CBSE Class 10 Sanskrit Letter Writing (पत्र लेखन) - इस भाग में हम कक्षा दसवीं संस्कृत विषय के उपविषय पत्र लेखन के बारे में जानेंगे। आपको परीक्षा में पूरा पत्र लिखने को नहीं कहा जाता है । आपको पहले से ही प्रश्न पत्र में पत्र दिया जाता है केवल आपको उसमें दिए गए रिक्त स्थानों को भर कर पत्र को पूर्ण करना होता है। इस प्रश्न में आपको दस रिक्त स्थानों की पूर्ति मञ्जूषा में दिए गए शब्दों की सहायता से करनी होती है।हम आपको यहाँ बताएँगे कि मञ्जूषा से सही शब्दों का चुनाव किस तरह करना है।

See Video for Explanation and Summary of the Letter Writing

Sanskrit Letter Writing - आपको परीक्षा में इस तरह से प्रश्न पूछा जाता है:

1. स्वपितरं प्रति लिखितम् अधः पत्रं मञ्जूषाप्रदत्तशब्दैः पूरयित्वा पुनः लिखित -

(1/2 X 10 = 5)

इसका अर्थ हुआ कि आपको अपने पिता को लिखे गए निम्नलिखित पत्र को आपको मञ्जूषा की सहायता से पूरा करना है और अपनी उत्तर पुस्तिका पर दोबारा लिखना है।

(इस पत्र में आपको हर एक रिक्त स्थान के लिए आधा अंक निर्धारित होता है अर्थात पूरे प्रश्न के पांच अंक होते हैं और यदि आप इस प्रश्न में शब्दों को सही जगह रख दें तो यहाँ आपके अंक कटने की सम्भावना बिलकुल नहीं होती क्योंकि आपको केवल मञ्जूषा से जैसे के तैसे शब्दों को लिखना होता है।)

(आपको इस तरह से पत्र दिया होता है )

गोदवरीछात्रावासात्

दिनाङ्कः ..............

माननीया: पितृवर्याः !

सादरं (i).................

अत्र कुशलं तत्राप्यस्तु। मम (ii)....................समाप्ता। परिक्षापत्राणि अतिशोभनानि जातानि। परिक्षा परिणामश्च (iii)...................प्रथमसप्ताहे उद्घोषयिष्यते। अत्रान्तरे, अस्माकं विद्यालयस्य (iv)........................ अस्मान् शैक्षनिकभ्रमणाय मुम्बईतः नातिदूरे एकस्मिन् (v).................स्थिताम् एलोरा -गुहां प्रति (vi)...................। अत्र प्राचिनानि शिवमन्दिराणि सन्ति। अहमपि तत्र गन्तुम् (vii)..........................। एतदर्थम् अस्माभिः (viii)................ रुप्यकाणि दातव्यानि सन्ति। कृपया (ix)........................उपर्युक्तां राशिं संप्रेष्य माम् अनुगृहीतां कुर्वन्तु। गृहे सर्वेभ्यः मम (x) ....................... निवेदनीयः।

भवतां प्रियपुत्री

Similar questions