Hindi, asked by poorvigoel2695, 1 year ago

letter to your aunt how you spend your summer vacation in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
26
शांति पुर , चिड़िया बाजार
नई दिल्ली
५६७८९०

प्रिय आंटी जी,

आपको मेरा सादर प्रणाम। आशा करता हूं कि आप ,चाचा जी और मेरे प्यारी छोटी बहन रिंकी भी मौजूद में है। आप सबकी न बहुत याद आती है। मेरी इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत अच्छे से कटी क्योंकि आप सब इस बार यहां आए थे।
छोटी इतनी प्यारी है कि बार बार उसके जुंबा से भैया सुनने का दिल करता था।

आपके हाथों का पकवान मजा आ जाता था और अंकल‌ के जोक्स हमारे खाने को पचा लेते थे। हम सबका घूमना मस्ती करना बहुत याद आता है।

हर साल की छुट्टी मेरी ऐसी ही बीते मैं यही चाहता हूं।

आपका मैनाक।
Answered by yashita7749
1

Answer:

शांति पुर , चिड़िया बाजार

नई दिल्ली

५६७८९०

प्रिय आंटी जी,

आपको मेरा सादर प्रणाम। आशा करता हूं कि आप ,चाचा जी और मेरे प्यारी छोटी बहन रिंकी भी मौजूद में है। आप सबकी न बहुत याद आती है। मेरी इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत अच्छे से कटी क्योंकि आप सब इस बार यहां आए थे।

छोटी इतनी प्यारी है कि बार बार उसके जुंबा से भैया सुनने का दिल करता था।

आपके हाथों का पकवान मजा आ जाता था और अंकल‌ के जोक्स हमारे खाने को पचा लेते थे। हम सबका घूमना मस्ती करना बहुत याद आता है।

हर साल की छुट्टी मेरी ऐसी ही बीते मैं यही चाहता हूं।

आपका मैनाक।

Explanation:

Similar questions