Hindi, asked by rakshita76, 1 year ago

LETTER WRITING FORMAT IN HINDI FORMAL AND IN FORMAL ​

Answers

Answered by Hansika4871
13

औपचारिक पत्र लेखन:

नाम_____,

(पत्र भेजने वाले का पता)

____________

____________।

प्रति,

नाम_____,

(जिसको पत्र भेजना है उसका पता)

_________।

विषय:___________

माननीय महोदय,

(शुरवात)___________

(विषय)____________

(बिनती)____________

आपका आज्ञाकारी,

(नाम)

राज देसाई,

सरस्वती विद्यालय,

कांदिवली (प)

मुंबई

सेवा में,

हस्ताक्षर कार्यालय,

दादर,

मुंबई।

विषय: हस्तकला प्रदर्शनी में मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए पत्र।

माननीय महोदय,

में राज देसाई, सरस्वती विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाला छात्र हूं। हमारे विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी हस्ताक्षर प्रदर्शनी तथा हस्ताक्षर स्पर्धा आयोजित की गई है। में आपसे विनती करता हूं कि आप इस कार्यक्रम में आए और उसकी शोभा बढ़ाए। एवं बच्चेलोग आप जैसे महान व्यक्ति से मिलना चाहते है। आपके उपस्थिति से हमारा मनोबल और इच्छा जरूर बढ़ेगी।

धन्यवाद।

आपका नम्र,

राज देसाई।

Answered by Anonymous
1

Sender's Address

Date :-

Receivers Designation and Address

Salutation ( respect sir / madam )

Subject:- ( purpose of writing letter in ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀one sentence )

Body of letter

Introduction

Main Content

Conclusion + End of letter.

this is the format you can translate this in Hindi

Similar questions