letter writing Hindi
Answers
Answer:
what's ur topic for writting the letter????
.
⠀⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ हैदराबाद,
⠀⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ दिनांक: २२-४-२०१८.
प्रिय मित्र,
नमस्कार।
मैं कुशल हूँ, आशा करता हूँ कि तुम भी कुशलपूर्वक होगे। तुम हमेश
कुशल रहो मेरी यही मनोकामना है।
तुमहारा पत्र मिला! तुमने लिखा है कि तुम अच्छे अंको से उतीर्ण हो गई
हो। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई। मेरी ओर से तुमको बधाई। तुम्हां
साथ साथ तुमहारे सारे परिवार को बधाई। लेकिन मेरी दावत उधार रहेगी
जब भी हम लिमेगे, तुम्हारे परीक्षा में पास होने की पार्टी करेंगे। हाँ,
तुम सबमे मिठाई बाँट देना। तुम बहुत मेहनती हो।
यही कारण है कि तुम इतनअच्छे अंको से परीक्षा पास कर पाए हो। इसी तरह मेहनत करो। सफलता
तुम्हारे कदम चूमती रहेंगी।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना। अपने छोटे
भाई को मेरी
से आशीर्वाद देना।
मैं भी मेरी परीक्षा समाप्त होने के बाद गाँव आऊँगा।
⠀⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ तुम्हारा प्रिया मित्र,
⠀⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ...............
पताः
श्री जी. हनुमंत राव,
हाउस नंबर ८-४-१६,
मंचनपल्ली, निज़ामाबाद ।