letter writing in hindi
Answers
Answer:
परीक्षा में सफलता पर छोटे भाई को पत्र ।
शांतिकुंज , करोलबाग
दिनांक : ०२/०२/२०२०
प्रिय विनोद
चिरंजीवी रहो / खुश रहो
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी कुशलता से होगे । तुम्हारा परीक्षा पर देख कर बहुत प्रसन्नता हुई । परिश्रम करते चलो इसी प्रकार से सफलता तुम्हें हमेशा मिलते रहेगी । छुट्टियों में घर आना नहीं भूलना । मां और हम सब तुम्हें बहुत याद करते हैं । कभी-कभी तुम कॉल भी हमें कर लिया करो । तुम्हारी तुम्हारी याद मां को बहुत ज्यादा आती है । इसलिए मां कह रही थी कि तुम्हें मैं पत्र लिखकर बधाइयां दूं । बस हमारी इच्छा है अच्छे तरीके से तुम अपना काम करते चलो , सफलता तुम हमेशा मिलते रहेंगी । तुम्हें ढेर सारा प्यार ।
तुम्हारा बड़ा भाई
नकुल
Explanation:
Answer:
परीक्षा में सफलता पर छोटे भाई को पत्र ।
शांतिकुंज , करोलबाग
दिनांक : ०२/०२/२०२०
प्रिय विनोद
चिरंजीवी रहो / खुश रहो
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी कुशलता से होगे । तुम्हारा परीक्षा पर देख कर बहुत प्रसन्नता हुई । परिश्रम करते चलो इसी प्रकार से सफलता तुम्हें हमेशा मिलते रहेगी । छुट्टियों में घर आना नहीं भूलना । मां और हम सब तुम्हें बहुत याद करते हैं । कभी-कभी तुम कॉल भी हमें कर लिया करो । तुम्हारी तुम्हारी याद मां को बहुत ज्यादा आती है । इसलिए मां कह रही थी कि तुम्हें मैं पत्र लिखकर बधाइयां दूं । बस हमारी इच्छा है अच्छे तरीके से तुम अपना काम करते चलो , सफलता तुम हमेशा मिलते रहेंगी । तुम्हें ढेर सारा प्यार ।
तुम्हारा बड़ा भाई
jatin verma
hope it helps you