Hindi, asked by vanyajaiswal78358422, 2 months ago

Letter Writing In Hindi

Attachments:

Answers

Answered by saifulbcsphy
0

Answer:

so what? huh noonn!!!!!!!

Answered by santradhgpt
0

Answer:

दिल्ली

6 जून 20XX

प्रिय हिमांशु

मधुर स्मृति

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।

मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

क। ख। ग

Similar questions