Letter writing in hindi on water pollution
Answers
Answered by
2
श्याम नारायण,
स, ३०३,
वीनस बिल्डिंग,
पुराणिक सिटी,
थाने।
प्रति,
अध्यक्ष,
बृहमनमुंबई महानगर पालिका,
थाने।
विषय: दूषित पानी के बारे में शिकायत।
माननीय महोदय,
में श्याम नारायण, वीनस बिल्डिंग में रहने वाला निवासी हूं। पिछले ६ दिनों से हमारे बिल्डिंग में तथा आजू बाजुके ५ बिल्डिंग में दूषित पानी आ रहा है।
दूषित पानी के कारण बच्चों में रोग राही बढ़ रही है तथा पानी को दुर्गंध आने के कारण, उसका सेवन करना भी हानिकारक होगया है। हमे हामारे घर बिसलेरी का पानी लाना पड़ रहा है और मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।
आप जल्द से जल्द इस बात पर ध्यान देकर कुछ मार्ग निकाले।
आपका नम्र,
श्याम।
Similar questions