Hindi, asked by bajaj42431, 2 months ago

Letter writing in hindi to class teacher class 6

Answers

Answered by raghakeshini05
0

Answer:

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

____________ (विद्यालय का नाम) विद्यालय,

____________ (शहर का नाम)

विषय: क्षमा प्रार्थना

श्रीमान जी,

मैं आपके विद्यालय में कक्षा ____ (कक्षा) का छात्र हूं। मेरा कक्षा क्रमांक _____ (रोल नंबर) है। मैं हर बार अच्छे अंक लेकर परीक्षा पास करता हूं। इस बार भी मैं आपको निराश नहीं करूंगा। पिछले सप्ताह आपने _______ (अतिरिक्त कक्षा / स्पोर्ट्स क्लास) ली थी। परंतु किसी कारणवश मैं पूरे ________( महीना / सप्ताह) अतिरिक्त कक्षाएं अटेंड नहीं कर सका। मैं इसके लिए आपसे क्षमा प्रार्थना करता हूं ।

कृपया करके आप मुझे इसके लिए क्षमा प्रदान करें। किसी आवश्यक कार्य से मुझे _________ (अपने पिताजी के साथ अपने गांव जाना पड़ गया था/ घर पर काम आ गया था/ कोई अन्य कारण)। इसी वजह से मैं आपकी अतिरिक्त कक्षाएं अटेंड नहीं कर सका। मुझे विश्वास है कि आप मेरी विवशता को समझेंगे और मुझे क्षमा करेंगे।

 

धन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

______________ (अपना नाम)

Similar questions