letter writing on noise pollution in hindi
Answers
सेवा में ,
सम्पादक,
________ (अखबार का नाम),
____________ ( भेजने वाला पता )
महोदय ,
आपको कष्ट देते हुए आपका ध्यान नगर में आए दिन बढ़ते हुए ध्वनि प्रदूषण की ओर खींचना चाहता / चाहती हूं | इस बारे में यह कहना चाहता /चाहती हूँ कि आजकल सड़कों पर ज्यादातर बसों में प्रेशर हैवी हॉर्न लगा है, जिसे सुनकर यात्री घबरा जाते हैं। कभी इसकी तेज ध्वनि की आड़ मे वाहन आपस में टकरा जाते हैं। इस ध्वनि प्रदूषण का प्रकोप और बुरा प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कंही भी जाने पर इससे पीछा छुटना बड़ा कठिन सा हो गया है। दुकानों पर बाजार का ध्वनि प्रदूषण है, तो घर पड़ोस में अनेक तरह के वाद्य-यत्रों सहित अनेक मनोरंजन के साधनों से ध्वनि प्रदूषण ने अपनी इतनी धमा चौकड़ी मचा रखी है। इससे नींद हराम हो गयी है।
अतः आपसे सादर आग्रह है कि आप अपने पत्र के माध्यम से इससे जुड़े अधिकारियों का ध्यान आकृषित करके हम पर दया करने की कृपा करें।
धन्यवाद
दिनाक : _______ ( उस दिन की ) भवदीय,
_______ ( अपना नाम )
Explanation:
सेवा में, संपादक महोदय, दैनिक जागरण,
24, विकास नगर, लखनऊ
विषय- लाउडस्पीकर पर लगाम
महोदय
आपके दैनिक समाचार पत्र द्वारा मैं स्थानीय प्रशासन को यह सूचित करना चाहता हूँकी आज कल हमारे मोहल्ले में लाऊड स्पीकरों का शोर बहुत बढ़ गया है। दो विभिन्न सम्प्रदायों के पूजा स्थलों से सुबह चार बजे रात ग्यारह बजे तक अबाध गति से ऊँची आवाज में लाउड स्पीकर बजते रहते हैं। ऐसा लगता है जैसे वे ऊँची आवाज का मुकाबला कर रहे हैं। इसके साथ ही कभी मंगलवार तो कभी शनिवार को कीर्तन - भजन होते रहते हैं।
इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएँ नजदीक हैं। ऐसे समय में लाउडस्पीकरों का कानफोड़ शोर सभी अध्ययन शील लोगों और विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत बाधा दाल रहा है। ऐसा करना सार्वजानिक हित के विरुद्ध तथा गैरकानूनी है। मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से लखनऊ पुलिस तथा सम्बंधित विभाग का ध्यान इस अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ और आशा करता हूँ कि इस शोरगुल को रुकवाने का तुरंत उपाय करें।
सधन्यवाद
भवदीय
रजनीश सिंह 24, महात्मा गांधी मार्ग,
लखनऊ- 35 दिनाँक- 13/5/2021