Hindi, asked by hardipdhiman7279, 1 year ago

letter writing on pollution in hindi

Answers

Answered by Geekydude121
120
सेवा में
पीसीसी चीफ किशोर
उपाध्याय,
नई दिल्ली--३४५६७

विषय-- प्रदूषण के संपर्क में।

महोदय,
वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए उत्तराखंड में भी वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय के लिए पत्र लिखा है। किशोर उपाध्याय ने पत्र में पर्यावरणीय पहलुओं और विशेषकर हिमालयी राज्यों के सरोकारों से अपने जुड़े होने का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तराखंड का हिमालयी राज्याें में पर्यावरण की रक्षा एवं जल संपदा उपलब्ध कराने के रूप में देश और दुनिया के लिए सबसे अधिक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सूबे में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए इसलिए भी विशेष आवश्कता है.

उठाए जाएं ठोस कदम

पीसीसी चीफ का कहना है कि यहां पर लोग स्वच्छ प्राण वायु के कारण अपने बच्चों को प्रदूषित शहरों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते है। देश विदेश के पर्यटक कुछ समय के लिए उत्तराखंड की वादियों में आकर प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का आनंद उठाते हैं। उनका कहना है कि भविष्य में उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति व्याप्त न हो, उसके लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। किशोर ने केन्द्र सरकार का भी आगाह करते हुए कहा कि उनसे भी वांछित सहयोग की अपेक्षा उत्तराखंड को करनी चाहिए। पीसीसी चीफ ने सीएम को गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए भी बधाई दी है।

धन्यवाद।

नीतिन स्थानीय
वासिंदा।
Answered by tgunjan052
2

Explanation:

आपके क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक संस्थान का गंदा पानी आपके नगर की नदी को दूषित कर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुख्य अधिकारी को पत्र द्वारा इस समस्या से आवगत कराइए।

सेवा में,

मुख्य अधिकारी,

प्रदूषण नियंत्रण विभाग,

Similar questions